
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
कर्णप्रयाग। देहरादून से लुंतरा घाट (चमोली) आ रही एक बुलेरो वाहन आज सुबह सेरा के पास नंदाकिनी नदी किनारे गिर गई। वाहन में आठ लोग सवार थे जिनमें से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात व्यक्ति घायल हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बोलेरो वाहन देहरादून से लुन्तरा घाट जा रहा था की कि वह अचानक ही अनियंत्रित होकर शेरा के पास नंदाकिनी नदी किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में प्राथमिक उपचार के बाद कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। दो बच्चों को उपचार के बाद घर भेजा गया है।
बताया गया कि बुलोरो वाहन रात्रि को देहरादून से घाट के लिए रवाना हुआ था , तड़के घाट से पांच किलोमीटर पहले वाहन दुर्घट नाग्रस्त हो गया , दुर्घटना में चालक प्रकाश सिंह निवासी लुंतरा घाट की मौत हुई है।वाहन सवार सभी लोग लुंतरा गांव के ही निवासी थे।