परिवहन विभाग ने काटे 72 वाहनों के चालान, 21 के लाईसेंस निरस्त
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

एआरटीओ आल्विन राॅक्सी ने बताया कि चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने पर 20 तथा सीट बैल्ट न पहनने पर 12 प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने के मामले में 4, ओवर हाइट पर 2 तथा नाबालिक वाहन चालकों पर 2 वाहनों के चालान किए गए और 21 वाहन चालकों के लाइसेंन्स निरस्त किए गए। ओवर रेटिंग की शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त टीम बनाकर सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है। जिलाधिकारी ने सभी टैक्सी यूनियनों, वाहन चालकों और सवारियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने वाहनों को सुबह व शाम सेेनेटाइज्ड करने तथा यात्रा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।