रूद्रप्रयाग : 2.50 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रूद्रप्रयाग। नशे की बढ़ती हुई प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने व जनपद में अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अगस्तमुनि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को ढाई सौ ग्राम इसमें के साथ गिरफ्तार किया गया अभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल आज थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार कौशल के निर्देशन में अगस्त्यमुनि पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चैकिंग ड्यूटी के दौरान सिल्ली NH तिराहा के पास से अभियुक्त सुरेश सिंह पुत्र छोटिया सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खरसांई,तहसील श्रीकोट, जिला चमोली हाल पता गुड्डू प्लॉट श्यामपुर थाना ऋषिकेश जिला देहरादून के कब्जे से कुल 2.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर थाना अगस्त्यमुनि में मु0अ0सं0 35/2020 धारा 8/ 21/60 NDPS act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
(1)म0उप0नि0 सुश्री सोनल रावत
(2)कानि.95 स0पु0 विनय पंवार
(3)कानि 51स0पु0 जगदीश प्रसाद