लो0 नि0 वि0 मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, शिवलाल मिश्रा निर्विरोध अध्यक्ष
डेस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद शाखा रुद्रप्रयाग की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। लोनिवि रुद्रप्रयाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीआर मनोडी की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाओ में शिवलाल मिश्रा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
उत्तराखंड लोनिवि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जनपद रुद्रप्रयाग के निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर शिवलाल मिश्रा को कार्यक्रम में मौजूद कर्मियों ने बधाई दी। शिवलाल मिश्रा ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास और भरोसा उन पर जताया है वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे उत्तराखंड लोनिवि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन को और अधिक मजबूती देने के लिए वह हमेशा संघर्षरत रहेंगे। इसके अलावा जनपदीय उपाध्यक्ष एनडी जुयाल, महामंत्री चंद्नेश्वर प्रसाद भट्ट, कोषाध्यक्ष कमल सिंह राणा, संप्रेक्षक महेंद्र सिंह बर्त्वाल,संयुक्त मंत्री विमल कांत भंडारी चुने गये। कार्यकारिणी के सदस्य रमेश चंद्र उनियाल, जीएल गुसाईं , चंद्रपाल सिंह, पारेश्वर नौटियाल, जसपाल सिंह पंवार, पंकज कोटियाल बनाये गये। संगठन के सभी पदाधिकारियों नए एकमत के साथ कहा कि संगठन को पूरी तरह से मजबूती देने के लिए सभी एकता के साथ कार्य करेंगे।