विद्युत विभाग के लाइनमैन पर लगा करंट, हायर सेंटर रेफर, लपरवाही से हुआ हादसा
नवीन चंदोला/ केदारखंड एक्सप्रेस
थराली। यहां विद्युत विभाग का एक लाइनमैन बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद उन्हें नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया मगर विद्युत कर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थराली ब्लाक के किमनी गांव में बिजली विभाग का लाईनमैंन (संविदाकर्मी) लाइन ठीक करने बिजली के पोल पर गया था लेकिन इस दौरान अचानक यहाँ करंट दौडने लगा जिससे लाईनमेन झुलस गया। स्थानीय लोगों द्वारा आनन फनन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में लाया गया, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उक्त कर्मी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उधर विजली कर्मी के पिता ने विजली विभाग और सब स्टेशन में तैनात कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी इस तरह की लापरवाही के कारण कई लाइन मैन के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं बावजूद विजली विभाग होश में नही आ रहा है। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कारवाही की मांग की है। जबकि बेटे के इलाज का हर्जाना खर्जाने की मांग भी की।
No comments:
Post a Comment