👆👆केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़ ने दिखाई थी ये व्यथा।
केदारखंड एक्सप्रेस की दमदार खबर का हुआ असर, आजादी के 70 साल बाद नोली की जनता को मिली सड़क की सौगात, विधायक महेंद्र भट्ट ने किया सड़क का शुभारम्भ
सन्दीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी। चमोली जिले के दूरस्थ नोली
गांव में आजादी के बाद आज पहली बार सड़क की नींव रखी गई है, विधायक महेंद्र भट्ट ने सड़क का शुभारम्भ किया है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
आपको बताते चले कि नौली और गोदली के ग्रामीणों को सड़क मार्ग से आज भी 10 किलोमीटर दुर्गम पैदल दूरी तय करनी पडती है। बीमार लोंगो ने इस दौरान कही बार सड़क के अभाव में दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों के लिए सड़क को देखना एक सपने की तरह था। ऐसे में केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़ ने ग्राउड़ जीरो की हकीकत और लोंगो की पीड़ा दिखाई तो शासन प्रशासन हरकत मे आया और तत्काल वन विभाग ने सड़क बनाने के लिये मंजूरी दे दी। आज विधायक महेंद्र भट्ट ने सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया है।
विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि लंबे समय से नोली गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास जारी थाऔर आज हम इसमे भी सफल हुए हैं पूरे चमोली के अंदर हमने सड़को के जाल बिछा दिए, जो बड़ी उपलब्धि है। वही ग्राम प्रधान नोली सत्येंद्र नेगी ने केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़, विधायक भट्ट का आभार व्यक्त करते हुये खा की आप सभी के अथक प्रयास से ये संभव हो पाया।।इस दौरान भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यछ वीरेंद्र पाल भंडारी,
ग्राम प्रधान सत्येंद्र नेगी, छेत्र पंचायत सदस्य सन्तोष नेगी, छेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत,दिगपाल नेगी,मातबर रावत,अमिताभ कुमार,व पीएम जी एस वाई के जेई विपिन पाल आदि मौजूद थे।।