दो सप्ताह से थराली मे गहराय पेयजल संकट, बूँद बूँद पानी को मौहताज ग्रामीण
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
थराली/चमोली। थराली में पिछले दो सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति ठप्प है। एसे में यहाँ के व्यापारी, ग्रामीण बूँद बूँद पानी को मौहताज है। जल संस्थान को कई बार शिकायत करने जे बावजूद भी पेयजल की किल्लत से निजात नही मिल पा रही है।
जल संस्थान के उदासीन रवैया को लेकर व्यापारियों के साथ ही हितेषी संगठन ने उप जिला अधिकारी थराली को शिकायत पत्र सौंपकर पेयजल की समस्या दूर कर्ने की माग की गई। उन्होने पत्र मे लिखा कि थराली में लगभग 2 हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत चुका है ।यहाँ मुख्य बाजार थराली में पेयजल की आपूर्ति ठप्प पड़ी है जिससे यहां के व्यापारियों ओर ग्रामीणों को दूर हैंडपंप से पानी लाकर भरपाई करनी पड़ रही है। प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र समस्या पर संज्ञान लिया जाएगा । इस दौरान शिकायत पत्र देने पहुंचे थराली ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष जगमोहन रावत , कमलेश देवराडी ,कुंदन सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह नेगी , उमेश पुरोहित, सरीफ खान आदी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment