यातायात नियमों का उलंघन करने वाले नहीं बच पायेंगे, पुलिस की नई इंटरसेप्टर गाड़ी से।
@संदीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चमोली पुलिस को एक नया इंटरसेप्टर वाहन दिया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान द्वारा किया गया।
चमोली। पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चमोली पुलिस को एक नया इंटरसेप्टर वाहन दिया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान द्वारा किया गया।
अब यातायात नियमों का उलंघन करने पर पुलिस से कोई बच नही पायेगा। पुलिस को अत्याधुनिक तकनीक से युक्त इंटरसेप्टर वाहन मिला है, जिसमें स्पीडोमीटर लगा हुआ है जिससे तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा, व एल्कोमीटर लगे होने के कारण शराब पीकर वाहन चलाने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ सकेंगे, साथ ही इस वाहन में डे-नाईट कैमरे व कम्प्यूटराइज्ड स्क्रीन आदि उपकरण लगे हुए हैं। जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियंत्रण किया जा सकेगा।एवं नगर में सुदृढ यातायात व्यवस्था बनाये रखने में आसानी होगी।