ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : राखी के दिन दुखद हादसा पत्थर गिरने से एक ओर की मौत, परिवार के साथ जा रहा था तुंगनाथ के दर्शन करने
भूपेंद्र भण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। राखी के त्यौहार के दिन एक दुखद खबर आ रही है, रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बासवाडा के निकट पहाड़ी से पत्थर गिरने से 17 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किन्जाणी केड़ा गाँव निवासी धरमवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह राखी का त्यौहार मानकर परिवार के साथ भगवान तुंगनाथ के दर्शनों के लिये जा रहे थे। रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बासवाडा के निकट आलवेदर सड़क निर्माण का कार्य चलने के कारण जाम लगा हुआ था। धरमवीर गाडी से बाहर निकला तो अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गया जिससे धरमवीर को गम्भीर चोटे आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल ले गये लेकिन अस्पताल जाने पहले ही घायल 17 वर्षीय धरमवीर ने ने दम तोड दिया। थाना प्रभारी कौशल सिंह ने बताया की शव का पंचनामा भर कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
धरमवीर का हाल ही मे इंटर का रिजल्ट आया था ओर वह अच्छे नम्बर के साथ उत्तीर्ण हुआ था। आज पूरा परिवार हँसी खुशी भगवान तुंगनाथ के दर्शन करने जा रहे थे लेकिन नियती को कुछ ओर ही मंजूर था। हादसे से पूरा परिवार में कोहराम मचा है।
इसी सप्ताह पत्थर गिरने से हुई मौत की यह दुसरी घटना है। तीन दिन पहले सगम बजार में भी पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।