भूपेंद्र भण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। जनपद में अब कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है हर रोज कोरोनावायरस मामले आ रहे हैं ऐसे में जहां आम नागरिक भयभीत हैं वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां भी बढ़ गई है। आज पुन: दो कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
जनपद में दो नए कोरोना के मामलों के साथ अब कुल आकडा 80 पहुंच गया है जिसमें 13 मामले सक्रिय है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों को कोटेश्वर अस्पताल लाया गया। दोनों ही युवक है, एक युवक हरिद्वार व दूसरा युवक दिल्ली से जनपद में आया है। ब्लॉक जखोली निवासी 28 वर्षीय युवक 31 जुलाई को जनपद में हरिद्वार से आया जहाँ आने के बाद उसे अगस्त्यमुनि में संस्थागत क्वारन्टीन किया गया था। युवक का एंटीजन टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ब्लॉक जखोली निवासी 32 वर्षीय युवक 27 जुलाई को दिल्ली से हरिद्वार आया व क्वारन्टीन था। युवक का सैंपल जांच के लिये भेजन के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।