ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त, 50 मीटर गहरी खाई मे गिरी
-भूपेंद्र भण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग से 7 किमी आगे रतुड़ा के समीप अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार मे केवल वाहन चालक ही सवार था, जो घायल हो गया। जिसे खाई से निकल कर स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिये चिकित्सालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्टो कार सं यूके 11ए 2954 चमोली से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। रतूड़ा (नव निर्माण सड़क) के पास कार अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गई,
कार सवार पोखरी चमोली निवासी (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
b>बेंजवाल (33)पुत्र पीवी बेंजवाल घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पंकज