ब्रेकिंग न्यूज़ पोखरी के ताली गांव में फटा बादल, मलबे की चपेट में आए जेई की मौत, 3 मजदूर घायल
संदीप बर्त्वाल/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली/पोखरी। विकासखण्ड पोखरी के ताली गांव में कल रात बादल फटने से मलबे में चार लोग दब गये, जिनमे से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये।
जानकारी केअनुसार पोखरी ब्लॉक के ताली कंसारी गांव मे बीती रात्रि को बादल फटने से भवन मलबे की चपेट में आ गया। इस भवन मे यहाँ सड़क निर्माण कर रही कंपनी में कार्य कर रहे 3 मजदूर घायल हुए, जबकि नवकट्रक्सन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड का जेई मयंक सेमवाल उम्र 24 साल, रुद्रप्रयाग निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
घायल जयपाल सिंह पुत्र जोगी राम, निवासी ग्राम व पोस्ट टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, उम्र 31वर्ष, अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट कलसिर पोखरी उम्र 25 वर्ष, जेसीबी चालक, रमेश पुत्र चंचल निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल उम्र 24 वर्ष को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में लाया गया, जहाँ उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है।
बादल फटने से सिंचित खेती सड़क पेयजल लाइन सहित गांव की अवसंरचना ध्वस्त हो गई है। कल रात हुई क्षेत्र में भयानक बारिश से कहीं अन्य गांव में भी भारी नुकसान हुआ है।
No comments:
Post a Comment