अजब गजब तमाशा : 24 घण्टो के बाद भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित को नही पहुँचाया गया आइसोलेशन सेंटर
संदीप बर्त्वाल/ केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली/पोखरी। पोखरी में अजब गजब का तमशा देखने को मिल रहा है जहां 24 घण्टो के बीत जाने के बाद भी कोरोना मरीजो को अभी तक आइसोलेशन सेंटर नही पहुचाया जा सका है एसे में स्वास्थ विभाग की इस लच्चर कार्यशेली पर गम्भीर सवाल पैदा हो गये है। दूसरी तरफ पोखरी के लोगो में भारी दहशत के माहौल बन गया है।
जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है एशे में न जाने कितने लोग इसके चपेट में आ सकते है।इस सम्बंध में जब जनपद के स्वास्थ्य विभाग से बात की तो उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण देरी हो गयी। जबकि ग्रामीणों ने कहा कि 24 घण्टे से कल बारिश का कोई नामोनिशान पोखरी में नही था । अब भला इसे लापरवाही कहे या स्वास्थ्य विभाग का ढीला रवैया,
एशे में कही न कही सरकार के स्वास्थ्य विभाग खुद ही लापरवाही बनी हुई हैं।एशे में सरकार के कोरोना के बचाव व रोकथाम वाले प्रयासों को पलीता लगाया जा रहा हैं।हालांकि पोखरि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ने कहा कि हम 9 बजे तक टीम को गांव तक भेज रहे है।।वही ग्राम प्रधान व निगरानी समिति को भी इनकी पॉजिटिव होने की कोई जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने नही दी।
इससे साफ मालूम होता हैं कि जनपद चमोली में स्वास्थ्य विभाग आंख मूंद कर बैठा हैं।जो कि कोविड़ -19 को लेकर बिल्कुल लापरवाह बना हुआ है।लोगो में इसको लेकर काफी रोष बना हुआ है