जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी गांव गांव जाकर कर रही है सैनिटाइजर और मास्क वितरित
नवीन चंदोला /केदारखंड एक्सप्रेस
थराली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण पहले संपूर्ण लॉकडाउन और अब देश अनलॉक हो रहा है। हालांकि राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत 2 गज की दूरी और चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाना जरूरी है। जबकि बार-बार साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ धोना भी जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मास्को व सैनिटाइजर न पहुंचने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी दूरस्थ क्षेत्र उद्गम वैली के गांव में सैनिटाइजिंग और मास्क खुद गांव गांव जाकर बांट रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष के इस कार्य की ग्रामीण भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहे हैं।
क्षेत्र के देवग्राम, बरगिडा, सलना, ल्यारी सहित आधा दर्जन गांवों का भ्रमण करते हुए उन्होंने न केवल सेनीटाइजर और मास्क वितरित किए बल्कि लोगों का हालचाल जाना। अध्यक्ष रंजीनी भंडारी ने कहा कि
कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें जागरूक हो कर लड़ाई लड़नी पड़ेगी तथा इस विपदा में लोगों को एक दूसरे की मदद करनी होगी तभी हम इस वैश्विक महामारी से बच सकते हैं। रजनी भण्डारी ने कहा कोरोना महामारी में हम लगातार लोगों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं और सरकार से भी हम कुछ आर्थिक धनराशि गरीबों को देने की बात रखेंगे। आपको बता दें कि रजनी भंडारी लगातार इन दिनों गांव का भ्रमण कर कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी सामान वितरित कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के साथ जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार, ब्लाक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, प्रधान संघ महासचिव आनंद सैलानी, क्षेत्र पंचायत मंजू देवी, प्रधान देवग्राम देवेंद्र रावत, नीरज मेहरा सरपंच, पूर्व प्रधान लक्ष्मण नेगी, बरगिडा की प्रधान मिंकल देवी जनप्रतिनिधियों के द्वारा सैनिटाइजर मार्क्स साबुन डस्टबिन वितरण किए गए।