चमोली के घाट में फटा बादल एक महिला की मौत बच्ची घायल
@संदीप बर्त्वाल/ केदारखंड एक्सप्रेस
चमोली/ घाट। यहां तड़के सुबह 3 बजे बादल फटने (अतिवृष्टि) से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक 12 वर्षीय बालिका घायल हो गई। राहत बचाव दल घटना स्थल पर पहुच गया है।
चमोली/ घाट। यहां तड़के सुबह 3 बजे बादल फटने (अतिवृष्टि) से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक 12 वर्षीय बालिका घायल हो गई। राहत बचाव दल घटना स्थल पर पहुच गया है।
दरअसल चमोली जनपद के घाट ब्लॉक की हैं , जहां बीती सुबह पडेर गांव के किमदु तोक में देर रात बादल फटने की घटना सामने आयी है। हादसे में एक महिला की मलबे में दबने से मौत हुई है जब कि एक 12 वर्षीय बच्ची के घायल होने की जानकारी मिली है। घायल बच्ची को अस्पताल लाया गया।
वही ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह ने बताया कि घटना सुबह 3 बजे की है जिस समय परिवार में सभी लोग सो रहे थे अचानक से गांव के ऊपर बादल फटने के बाद मलवा आया और जिसमें देवेश्वरी देवी पत्नी रघुवीर सिंह 32 वर्ष की मलबे में दबकर मौत हो गई है ग्रामीणों ने महिला के शव को निकाल दिया है। जबकि जिलाधिकारी चमोली swati bhadoriya ने बताया कि प्रशासन की टीम गांव की पहुच कर राहत बाचव के कर्यो में जुट गई है।