ब्रेकिंग थराली स्वास्थ्य कर्मी ने की कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या
1-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तैनात कर्मी ने की अपने कमरे में आत्महत्या,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात था युवक संदीप बिष्ट
2-नारायणबगड़ विकासखण्ड के सनेड गांव का रहने वाला था युवक आत्महत्या के कारणों का नहीं चला अभी कोई पता
3-स्वास्थ्य केंद्र के निकट कोटडीप में किराए पर रहता था युवक ,नोकरी को हुए थे महज 3 वर्ष ,अपने पिता की मृत्यु के बाद उनके स्थान पर लगी थी युवक की नोकरी
4-थराली पुलिस मौके पर ,शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा