दीपक पंवार/केदारखण्ड एक्सप्रेस
उखीमठ। मद्महेश्वर घाटी में कल रात मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। रात 11 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह 5 बजे तक जारी रही। जगह जगह भूस्खलन होने से आवासीय भवनों को भी खतरा बना हुआ है वही पैदल रास्ते भी कहीं जगह पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, सड़कों में जगह-जगह मलबा आने से आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ रही है हैं
मद्महेश्वर घाटी में रात 11 बजे से भारी बारिश से रासी , उनियाणा, गोंडार सहित कई गांवों में बहुत ही अधिक बारिश हुई। उनियाणा गाँव में पैदल रास्ते अनेक स्थानों पर टूटे हैं व रासी गांव में इंटर कालेज के आस पास पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से विद्यालय को खतरा पैदा हो गया। वही राजेंद्र भट्ट के मकान के ऊपर छत में पत्थर गिरने मकान में रह रहा परिवार बाल बाल बचा। सडकों पर भी पत्थर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। नालियां साफ़ ना होने से सडकों पर मलबा और पत्थर आने से यातायात करने में मुशाफिरो को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश से लोग दहशत में हैं और जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है।