ब्रेकिंग न्यूज़ : ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल
संदीप बर्त्वाल/ केदारखंड एक्सप्रेस
चमोली जिले से एक दुखद भरी खबर आ रही है यहां राशन ले जाता हुआ एक ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटरमार्ग पर राशन ले जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। स्थानियो लोगों की सूचना पर राजस्व व पुलिस सहित एसडीआरएफ ने मौके पर पहुचकर तीन घायलों व एक ब्यक्ति के शव को बामुश्किल रेस्क्यू कर निकाला । बताया जा रहा है कि वाहन कर्णप्रयाग से राशन लेकर मल्ला कनखुल गांव जा रहा था । हादसे का स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।