चमोली में आफत की बारिश, लगातार हादसों में हो रही बढ़ोतरी
संदीप बर्त्वाल/ केदारखंड एक्सप्रेस
चमोली। उत्तराखंड में लगातार सड़क दुर्घटनाओं और वाहनों पर बोल्डर गिरने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं वही अगर बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में बरसात के चलते यह हादसे लगातार देखने को मिल रहे हैं आपको बता दें कि बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से बारिश का कहर लगातार जारी है। जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पीपलकोटी के पास पहाड़ी से ट्रक के ऊपर बोल्डर गिर गया इस हादसे में ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। दरअसल इस हादसे के बाद हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है वही मौके पर संबंधित विभाग मार्ग खोलने मैं जुटे हुुुए हैं। एशे में लोगो की सावधानी ही इस आपदा में बचने का जरिया बन सकता है।।।