नहीं रही 116 वर्षीय रतन देई, ढोल नागाडो के साथ विदा किया
प्रिंसा बर्त्वाल/ केदारखंड एक्सप्रेस
देहरादून। न्यायपंचायत रानीपोखरी की सांगधर वाला ग्राम सभा निवासी रतन देई पत्नी स्व.जयपाल सिंह तोमर का रात निधन हो गया।116 वर्षीय रत्न देई का विवाह 15 वर्ष की उम्र में हुआ था।आज भी इस उम्र में बिना लाठी के सहारे चलना,खेतो में साग,सब्जी खुद नीले गुढाई करना,बिना चश्मे के सुईं में धागा डालना कपड़ो की तुलपाई स्वम् करती थी।इनका चार पीढ़ी के परिवार में सबसे छोटा बेटा भगवान सिंह तोमर 83 वर्षीय सहित 4 पोतेअनिल तोमर,अजित तोमर,प्रवीण तोमर,प्रमोद तोमर व एक पोती अनिता शाह सहित नाती, पोते 20 सदस्य हैं।वे बताती थी कि जब इंदिरा गांधी18- 19 वर्ष की थी तो भोगपुर स्थित सिचाईं बंगले में आई थी।
श्रीमती रतन देई के निधन पर उनके प्रपौत्र विशाल तोमर (उपप्रधान सारंगधर वाला) ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में दादी का विजयी भव वाला आशीर्वाद आज भी याद आ रहा है।हमारी दादी इतनी लंबी उम्र में बिना किसी सहारे के अपने सारे काम स्वम् करती थी।जो एक मिशाल है।दादी से आशीर्वाद लेने एक वर्ष उत्तराखण्ड के विधान सभा अध्यक्ष मा.प्रेम अग्रवाल जी भी घर पर आए थे।