बिग ब्रेकिंग रुद्रप्रयाग। : रुद्रप्रयाग का एक वीर सपूत आतंकियों से लोहा लेते शहीद
केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गाँव के ग्वाड़ - ज्यूलना का निवास
आशीष सिंह नेगी पुत्र श्री विक्रम सिंह जम्मू में आतंकवादियों से लड़ते हुए हुए शहीद
आशीष 8th गढ़वाल राइफल्स में थे तैनात
पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल
विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा सारा देश उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करता है।
पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने भी शोक संवेदना ब्यक्त की