जखोली के कई गांवों के लिए गैठाणा- सिरवाडी बांगर को सडक की सौगात
रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के अन्तर्गत गैठाणा से सिरवाडी 5 किमी 1 करोड 92 लाख की लागत से राज्य योजना के अन्तर्गत बनने वाली सडक का भूमि पूजन व शिलान्यास विधायक भरत सिंह चौधरी व जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा किया गया।
वर्ष 2001-02 से ग्रामीणों द्वारा सडक की मांग की जा रही थी। परन्तु आज स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी 18 साल बाद ग्रामीणों की माँग पूरी करते हुए सडक निर्माण का का विधिवत् शुभारंभ किया गया है। इस सडक के बनने से बांगर और बडमा व सिलगढ क्षेत्र भी आपस में जुड जायेगा। तथा बांगर क्षेत्र के कही गाँव के लोगों का आवागमन करने की सुविधा होगी। इस सडक निर्माण से बधाणीताल सहित बांगर क्षेत्र में अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने में आसानी होगी।
विधायक भरत सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास है, बधाणीताल- छेनागाढ मोटर मार्ग आपस में जुड जाए जिससे पूर्वी व पश्चिमी बांगर क्षेत्र आपस में जुड जाय तथा भविष्य में यह माँग गंगोत्री यमनोत्री से आने वाले तीर्थयात्री को केदारनाथ जाने में सुगम होगा। इसके लिए प्रयास जारी है। इसके साथ विधायक भरत सिंह चौधरी के द्वारा तीन सालों में विधानसभ क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक ,पेयजल को लेकर किये कार्यों से ग्रामीणों के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखा। साथ ही बताया की अभी तक पश्चिम बांगर क्षेत्र की 13 ग्रामपंचायत के विभिन्न स्कूलों , बधाणीताल सौन्दर्यकरण, वासुदेव मंदिर सौन्दर्यकरण, से लेकर ग्राम पंचायत व महिलामंगल दलों को सवा करोड की विधायक निधि विभिन्न विकास योजनाओं के लिए दी जा चुकी है।
इसके साथ ही गैठाणा में एक बडा हैलीपैड का निर्माण भी विधायक निधि से कराया जा रहा है, जो बढा उपयोगी इस क्षेत्र के लिए साबित होगा। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही माननीय विधायक चौधरी ने कहा की प्रवासियों के लिए जो यहाँ रहकर स्वरोजगार से जुडना चाहते है, उनके लिए विधानसभा क्षेत्र में चार विभागीय शिविर लगाये जायेगें । जिसमें सभी विभागों के अधिकारी प्रवासियों के सभी स्वरोजगार से संबंधित विभाग अपनी विस्तृत योजनाओं की जानकारी देंगे। तथा उनमें से जो भी लोग स्वरोजगार करना चाहेंगे, उनको सेवायोजना विभाग के माध्यम से काउंसिलिग और उनको प्रशिक्षण देकर उनको हर प्रकार की मदद सरकार के माध्यम से की जायेगी। जिसमें पहला शिविर जखोली विकासखंड में लगाया जायेगा। इसको लेकर 9 जून 2020 को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। इसके साथ साथ विधायक भरत सिंह चौधरी के द्वारा पश्चिमी बांगर की 13 ग्राम पंचायत के प्रधानगणों को अपनी अपनी गाँव में जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क उपलब्ध कराये गये।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण जिला पंचायत सदस्य मंजू सेमवाल पूर्व जिलापंचायत सदस्य महावीर पंवार मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत पूर्व जिलामहामंत्री अजय सेमवाल सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र राणा भाजपा उपाध्यक्ष सम्पूर्णानंद सेमवाल भूपेन्द्र भंडारी , मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत ,अमित रावत भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री विकास डिमरी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चिरंजीव सेमवाल विष्णु प्रसाद थपलियाल डा. संजय राणा , संजयपाल नेगी आशीष काला,हिमांशु मिंगवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप भारती प्रधान गैठाणा, सुरवीर मेंगवाल क्षेत्रपंचायत सदस्य मुकेश शाह सहित क्षेत्र के अन्य प्रधानगण व क्षेत्रपंचायत सदस्य एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।