गोपेश्वर मण्डल मोटर मार्ग अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत
-संदीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। तहसील चमोली के अन्तर्गत 11 जून को गोपेश्वर-मण्डल मोटर मार्ग पर स्थान गंगोलगांव के समीप वाहन संख्या यूके 11-7064 अल्टो कार सड़क से लगभग 600 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस वाहन में सवार वाहन चालक धीरेन्द्र कुमार पुत्र धर्म सिह, उम्र 42 वर्ष, निवासी गंगोलगांव की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया के आदेशों के अनुपालन में इस वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा की जा रही है। जाॅच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली बुशरा अंसारी ने बताया कि इस वाहन दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति तत्काल सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय न्यायालय चमोली को दे सकता है।