एस आई रोबिन बिष्ट को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, पुलिस परिवार में शोक की लहर
-भूपेन्द्र भण्डारी/केकेदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। कल बुधवार शाम को जनपद में एक दुखद खबर आई है उत्तराखंड पुलिस के 2015 बैच के उप निरीक्षक रोबिन सिंह बिष्ट उम्र (30 वर्ष) पुत्र रमेश बिष्ट के निधन की खबर आई। रोबिन ऊखीमठ थाने में तैनात थे और कल शाम अचानक ही उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई और साथियों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वे अस्पताल जाने पूर्व ही चल बसे।
रोबिन मूल रूप से ग्राम चौंडी, पट्टी मल्ला बदलपुर, तहसील लैंसडौन, जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल 110 शहीद भगत सिंह कॉलोनी अधोईवाला, देहरादून के निवासी थे। इन दिनो रोबिन की तैनाती उखीमठ थाना रुद्रप्रयाग में थी। उप निरीक्षक रोबिन बिष्ट 2016 में पास आउट होने के पश्चात इनके द्वारा जनपद हरिद्वार उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में अपनी सेवा दी गई।
आज जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह भुल्लर की उपस्थिति में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा रोबिन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जनपद में अपनी सेवा व सौम्य व्यवहार के कारण साथी कर्मियों एवं जनता के मध्य खास छवि रखने वाले रोबिन बिष्ट को जनपद पुलिस एक सच्चे पुलिसकर्मी के रूप में सदैव याद रखेगी। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में समस्त पुलिस परिवार उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और ईश्वर से उनके परिवार को इस दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है। उधर रोबिन के मृत्यु की खबर से सोशल मीडिया पर भी विभिन्न सामाजिक, राजनेतिक व आम जन मानस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।