जिला पंचायत सदस्य द्वारा थराली में बांटी गई राशन किट
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
थराली। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली के अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य 20 सूना वार्ड देवी जोशी जी के द्वारा आज जरूरतमंद लोगों तक जो राशन किट पहुंचाई गई, पैनगढ़ और हरमनी गांवों में राशन किट बांटी गई, देवी जोशी का कहना हैं कि इस वैश्विक महामारी में हम लोगों की मदद कर रहे हैं, और सभी कांग्रेसी जनता की सेवा कर रहे हैं, सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्रों में जाकर कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा जिला पंचायत के बजट में कटौती होने के बावजूद भी हम अपने स्तर से जनता की सेवा कर सकते हैं और सरकार से भी आग्रह हैं कि जनता की जरूरतों को पूरा किया जाए, प्रवासियों के विषय में सोचा जाए, प्रवासियों का रोजगार खत्म होने के कारण उन्हें खाने के तक लाले पड़े हैं
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता उमेश पुरोहित, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली के अध्यक्ष दिनेश रावत (मटरू), ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।