ब्रेकिंग न्यूज़ : अल्टो कार गिरी 500 मीटर गहरी खाई में, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
-संदीप बर्त्वाल केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। गोपेश्वर -मंडल मोटरमार्ग पर गोपेश्वर की तरफ आ रही एक ऑल्टो कार गंगोलगांव के पास देर रात दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वाहन सडक से करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
दरअसल बीती रात अल्टो कार गोपेश्वर -मंडल मोटरमार्ग पर गोपेश्वर की तरफ आ रही कि अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे की भनक रात को किसी को भी नहीं लगी। आज सुबह स्थानीय लोगों ने जब दुर्घटना से क्षतिग्रस्त कार को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना गोपेश्वर थाने को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर से एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया जो मृत हो रखा था। इन्हें ज़िला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया पंचायतनामा भरकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। मृतक की पहचान देवेंद्र रावत के रूप में हुई जो कि गंगोलगांव का निवासी है।
माना जा रहा है कि अगर इस दुर्घटना की जानकारी रात को ही मिल गई होती तो शायद देवेन्द्र को बचाया जा सकता था। क्योंकि उनके क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर काफी देर तक जिंदा रहने की सम्भावनायें जताई जा रही हैं ।