ब्रेकिंग न्यूज़ पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ में फटा बादल, दो घर जमींदोज 4 व्यक्ति घायल
पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील के दाखिम गाँव मे भारी बारिश से नुकसान की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि आज सुबह तेज बारिश होने के कारण बादल फटने जैसी स्थिति यहां पैदा हो गई जिसमें तीन घर जमींदोज हो गए जबकि चार व्यक्ति घायल होने की सूचना बताई जा रही है।
खबर ऐसे भी सामने आ रही है कि मलबे में कुछ जानवरों के दबे होने की आशंका भी है। फिलहाल घटना की जानकारी पिथौरागढ़ प्रशासन को दे दी गई है और प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हो चुकी है आपको बता दें हर वर्ष बरसात के समय पिथौरागढ़ में इसी तरह के बादल फटने तथा तबाही के मंजर सामने आते हैं पिछले वर्ष भी पिथौरागढ़ के अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई थी जिस में व्यापक पैमाने पर जनधन की हानि हुई थी।