ब्रेकिंग न्यूज़ : ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 घायल
ब्यूरो :केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर धंतोली के समीप एक ट्रक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 4 लोग सवार थे दुख दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों को सामान्य चोट आई हैं घायलों और मृतकों 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गयाl
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर घिमतोली से 500 मीटर आगे एक ट्रक UK 13 0722 अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरा। जिसमे सवार भूपेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह ग्राम मदोला घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अनूप सिंह पुत्र ताजबर सिंह ग्राम मदोला, सन्तोष पुत्र त्रिलोक, जगजीत कुमार पुत्र मगशीरु लाल ग्राम मदोला पे हल्की चोट आयी हैं। जिन्हे DDRF टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर घायलो को खाई से निकालकर घायलो व मृतक को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया।