प्रिन्सा बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के लगातार आकडे बढ ही रहे हैं। आज जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड के नौ जिलों से 25 नये कोरोना पॉजिटिव केश सामने आये हैं। हालांकि 135 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं। अब प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 1380 पहुंच गई है। जबकि 6150 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
आज आये कोरोना पॉजिटिवो की जिलेवार सूची-
बागेश्वर 2
चमोली 1
चंपावत 2
देहरादून 2
हरिद्वार 8
नैनीताल 1
पौड़ी 4
रुद्रप्रयाग 2
टिहरी 3
आपको बताते चले कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि अब भी उत्तराखंड में कोरोना के 697 एक्टिव केस हैं। 663 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ होकर घर चले गये हैं।