"आपका बैंक, आपके द्वार" भारतीय स्टेट बैंक रुद्रप्रयाग दे रहा लोगों को घर में बैंकिग सुविधा
रूद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा रुद्रप्रयाग द्वारा दूर दराज के ग्रामीणों को गांवों में ही जाकर बैंकिग सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। ताकि ग्रामीणों कोरोना वायरस के चलते हुए लाकडाउन में कोई परेशानी न हो। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के महत्वपूर्ण सुझाव व सावधानियो के बारे में जानकारी दी जा रही है।
अगस्त्यमुनि विकासखण्ङ के पीड़ा, धनपुर, ग्वाडथापली, बीरों, चविंथ में करीब पच्चीस बैंक खाता धारकों को उनके द्वार बैंकिंग सुविधा प्रदान की गई। खाता धारकों के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक रुद्रप्रयाग की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक रूद्र सिंह राणा ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए बचाव के सुझाव भी दिए।
इससे पूर्व बीते 23 अप्रैल को सीएसपी रुद्रप्रयाग द्वारा असहाय खाता धारकों को ग्राम पंचायत कमेडा रुद्रप्रयाग में "आपका बैंक आपके द्वार" के तहत सीएसपी के माध्यम से भुगतान किया गया। बुजुर्गो द्वारा इस तरह की सेवा हेतु भारतीय स्टेट बैंक, रुद्रप्रयाग शाखा की प्रसंशा की गई। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक रूद्र सिंह राणा, व नवीन असवाल भी उपस्थित थे। जबकि 24 अप्रैल को भारतीय स्टेट बैंक रुद्रप्रयाग मुख्य शाखा द्वारा बैंक शाखा के सीएसपी के साथ ग्राम पंचायत गवेफड़, घनियलका में अशक्त खाता धारकों उनका बैंक उनके द्वार सेवा प्रदान करने हेतु कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 20 खाता धारकों को बैंकिंग की सुविधा प्रदान किया गया। इस अवसर पर दो ग्राम सभाओं के प्रधान भी उपस्थित थे। उनके द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा रुद्रप्रयाग के सीएसपी के माध्यम से दिए जाने वाले सुविधा हेतु आभार जताया गया।