एक्सक्लूसिव : बज्रपात होने से जल गया हरा पेड, बाल बाल बची मवेशिया
बसुकेदार। केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज आपको एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहा है। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं, कैसे हरा पेड़ धधक-धधक कर जल रहा है। यह दृश्य कोई फिल्म का सीन नहीं है बल्कि आज दोपहर बाद हुए मौसम खराब होने के से बज्रपात के कारण जल रहा है। इसी के पास दो गौशालाए भी है, गनीमत रही कि वह इस बज्रपात की चपेट में नहीं आई।
दरअसल आज तड़के करीब तीन बजे के लगभग तेज बारिश के साथ डालसिगी गाँव में उस वक्त गोशाला के करीब बज्रपात हुआ जब कोई ब्यक्ति वहा उपस्थित नहीं था। डालसिंग के पीपल तोक में सग्राम सिंह व अनिल सिंह की गोशाला के बिल्कुल नजदीक एक हरे पेड पर आकाशीय बिजली गिरी तो तेज आवाज के साथ पेड देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा। साथ ही मवेशियों के लिए रखा चारा भी जल गया।