नगर पंचायत पोखरी में क्वारंटीन में रखे गये लोगो को चौधरी दंमत्ती खिला रहे हैं खाना
@राजेंद्र असवाल/केदारखंड एक्सप्रेस
पोखरी: नगर पंचायत में बाहर से आये चौदह लोगो को राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी में क्वारंटीन में रखा गया है। इन सत्रह लोगो को खाना खिलाने के लिए चौधरी दंपति ने हाथ बड़ाया है, बताया जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में क्वारंटीन में रखे गये लोगो के लिए सरकार की ओर से विस्तर व खाने की कोई व्यवस्था नही हैँ, और नही सरकार ने कोई धनराशि दी हैँँ।
उनकी स्थति को देखते हुए क्वारंटीन में रखे गये लोगो के परिजनो ने थेाड़ा बहुत विस्तर तो दिया है, परन्तु भेाजन की कोई व्यवस्था न होने से नगर सभाषद योगेन्द्र चौधरी और उनकी पत्नी दमयंती देवी ने इन सत्रह लोगो को अपने निजी व्यय पर सुबह चाय नास्ता,दिन का भेाजन व रात्रि के भेाजन के अलावा दिन में फल फ्रूट देने का बीड़ा उठा रखा है, सभाषद योगेन्द्र चौेधरी ने बताया कि इससे पूर्व जो तीन युवक विद्या मंदिर में चौदह दिन का क्वारंटीन का समय पूरा करके गयेे है,उनको भी खाने की पूरी व्यवस्था उन्होने ही की है। वहीं पोखरी नखोलियाना गांव के संजय सिंह ने विस्तर देने का जिम्मा उठाया है। हालांकि यहां पर कई लोगो ने चंदा करके पीएम केयर फण्ड में तो रूपया भेजा है। लेकिन जब अपनी नगर पंचायत की बात आयी तो कोई अन्य अभी तक मदद के लिए आगे नही आया हैं। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि अभी सरकार एवं प्रशासन की ओर से नगर पंचायत को कोई धनराशि नही मिली है, हालांकि इससे पूर्व उन्होने स्वयं ही अपने निजी व्यभार से गरीबो एवं असहाय लोगो को राशन के किट्स बांटे है। उन्होने कहा कि फिर भी वे कुछ न कुछ ऐसे लाेगो की मदद जरूर करेगे।