नव विवाहिता ने की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस टीम
@भूपेन्द्र भण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं का आत्महत्या करने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आये दिन महिलाओं के आत्महत्या करने की खबरें प्रकाश में आ रही हैं। ताजा मामला क्योजा घाटी से सामने आया है जहाँ एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। फाँसी की खबरअः के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरी गांव की एक युवती की शादी चार माह पूर्व क्यूंजा घाटी के अखोडी गांव में हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार जयबीर राम बधाणी और पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में तहसील प्रशासन ने बताया कि विवाहिता ने एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें अपनी इच्छा से आत्महत्या की बात लिखी हुई है।