ब्रेकिंग न्यूज़: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
-भूपेन्द्र भण्डारी/केदारखंड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। जहां एक तरफ लॉक डाउन के चलते अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद हैं तो वहीं इसका फायदा उठाकर शराब माफिया क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर खूब चांदी काट रहे हैं। आज आबकारी विभाग की टीम द्वारा मुखाबिर की सूचना पर सतेराखाल एंव जाखतोली में दबिश देते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ दबोचा गया।
आपको बताते चलें सतेराखाल निवासी विष्णुदत्त चमोला पुत्र उमादत चमोला,निवासी- सतेराखाल,रुद्रप्रयाग,के घर से 36 बोतल व 13 पव्वे सोलमेट प्रीमियम व्हीस्की (29.340 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई है।
आबकारी विभाग द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आभियोग दर्जकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।