ब्रेकिंग न्यूज़ : सब्जी का ट्रक अनियंत्रित होकर पल्टा सडक पर, एक घायल
-संदीप बर्त्वाल/ केदारखंड एक्सप्रेस
चमोली। आज सुबह चमोली- देवर-खडोरा मोटरमार्ग पर एक पिकउप ट्रक जो की सब्जी लेकर आ रहा था के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण 6 किमी दूर देवर खोडोला के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे वह सडक पर ही पलट गया। वाहन में सवार एक व्यक्ति कि गम्भीर घायल हो गया जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
घायल व्यक्ति इस्लाम अली को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के लिए रेफर कर दिया गया। सडक पर पलटे इस वाहन दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रसासन को दी गई जिसके पश्चात जेसीबी मशीन द्वारा वाहन को खड़ा किया गया है।