-संदीप बर्त्वाल/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज
पोखरी। पिछले कई दिनों से आन्दोलन कर रहे सामान्य ओबीसी कर्मचारियों अब पूरी तरह से एकजुट हो गए हैं। जनरल -ओबीसी एंप्लाइज कार्मिक तहसील परिसर में पदोन्नति में आरक्षण रोकने के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।
वीडीओ देखें-
वीडीओ देखें-
आंदोलन में जनरल ओबीसी कार्मिकों के अलावा जनरल ओबीसी के शिक्षक संघ जनरल ओबीसी के प्रधान गण एवं व्यापारी संगठन ने भी आंदोलन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया है व्यापारी संगठन एवं शिक्षक संघ ने कहा कि जनरल ओबीसी एंप्लॉय की पदोन्नति में आरक्षण रोकने विरोध में जो कदम उठाया है सराहनीय है और शिक्षक संगठन एवं व्यापारी संगठन ने जनरल ओबीसी कर्मचारी के साथ देने के लिए हाथ में हाथ मिलाते हुए साथ देने का पूरा भरोसा दिया है व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, कुंवर सिंह चौधरी, एम पी सेमवाल, महीधर पंथ एवं अन्य व्यापारिक सदस्यों अपना वक्तव्य भी दिया है उन्होंने कहा कि तन मन धन से जनरल ओबीसी एकता का साथ दिया जाएगा इस मौके पर जनरल ओबीसी के अध्यक्ष शिव सिंह राणा सचिव प्रेम प्रकाश गैरोला के अलावा मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष राकेश सिंह बिष्ट विजय सिंह राणा विनीता कांडपाल, राखी, विक्रम सिंह नेगी, भावना, मंजू नेगी, संदीप पंत, अनूप जोशी, के एस नेगी, अखिलेश थपलियाल, कुलदीप सिंह रावत, बृजमोहन सिंह रावत, संजय सिंह, संदीप सिंह रावत अन्य कार्मिकों ने पदोन्नति में आरक्षण रोकने के विरोध में राज्य सरकार से पदोन्नति में आरक्षण तुरंत समाप्त करने का अनुरोध किया है और साथ में चेतावनी भी दी कि अगर राज्य सरकार पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं करती तो जनरल ओबीसी कार्मिकों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि कार्मिकों की मांग पूरी नहीं की जाती है।