ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 10 लोगों का धारा 188 ipc के अंतर्गत किया गया चालान
आज दिनांक 25 मार्च 2020 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग में लॉक डाउन होने पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई की गई।
1-थाना उखीमठ मे थाना अध्यक्ष si श्री जहांगीर अली द्वारा 04 चालान धारा 188ipc में किए गए|
2-थाना अगस्त्यमुनि में थाना अध्यक्ष si श्री रविंद्र कौशल द्वारा 04 चालान धारा 188ipc मे किए गए|
3- कोतवाली रुद्रप्रयाग में प्रभारी निरीक्षक श्री कुंवर सिंह बिष्ट द्वारा 02 चालान धारा 188 ipc मे किए।