पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया थाना अगस्त्यमुनि का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
रूद्रप्रयाग। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली द्वारा थाना अगस्त्यमुनि का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर के आवासीय-अनावासीय भवनों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता जताई गई।
तत्पश्चात थाने के माल खाने का निरीक्षण किया गया तथा वर्तमान में प्रचलित अभियान के सापेक्ष लंबित मामलों का निस्तारण किया जाने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। थाने में मौजूद कार्मिकों से थाने में रखे अस्लाह को खोलने एवं जोड़ने की ड्रिल करवाई गई। आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर इनके सार्थक उपयोग हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी फार्म को ऑनलाइन करना सुनिश्चित करेंगे। उपस्थित थानाध्यक्ष व सभी उपनिरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में उपस्थित सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनी गई तथा समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार कौशल सहित अन्य उपनिरीक्षकगण व संपूर्ण थाना स्टाफ उपस्थित रहा।