ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग वैगनार कार दुर्घटनाग्रस्त, छ घायल, दो गम्भीर
-केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज
रुद्रप्रयाग। अगस्त मुनि से एक कार दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जिसमें 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों में दो व्यक्तियों की स्थिति गंभीर है जिन्हें हायर सेक्टर रेफर कर दिया गया है
जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब 7.50 बजे के लगभग एक वैगनार कार UK 13-7743 जो गुप्तकाशी से बारात से वापस रामपुर जाना जा रही थी, का बेडूबगड के समीप अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिर गई। कार में रामपुर अगस्यमुनि के छ: लोग सवार थे। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घयलो का रेस्क्यू कर उपचार उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्यमुनि लाया गया जिसमें चालक अमित कुमार पुत्र वीरपाल सिंह,25 वर्ष,अंकित नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी,15वर्ष( रेफर हायर सेन्टर पैर फैक्चर)अमन सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी,17 वर्ष,शुभम पुण्डीर पुत्र प्रवीन सिंह नेगी,22 वर्ष,(रैफर हायर सैन्टर पैर फेक्चर),शाहील नेगी पुत्र भजन सिंह नेगी,17 वर्ष का उपचार सीएचसी अगस्यमुनि में जारी है।