सड़क से न जोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
रूद्रप्रयाग। विकास खण्ड अगस्त्यमुनी के उत्तर्सू गांव वासी पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क मार्ग से न जोड़े जाने से खासे आहत है अपनी अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीण आर पार की लड़ाई का मन बना चुके है इस बाबत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दो दिन के भीतर गांव को सड़क से जोड़ने हेतु ठोस कार्यवाही न करने पर कलैक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि इन दिनों पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग द्वारा सन् बैंड- बजूण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है उत्तर्सू के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा कि विभागीय खामी व शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते जिस गांव को सड़क की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी उसे ही यातायात सुविधा से वंचित कर दिया गया है जबकि विभागीय अधिकारी वर्षों से ग्रामीणों को सड़क से जुड़ने का झूठा आश्वासन देकर गुमराह करते रहे। सड़क से न जुड़ने का ग्रामीणों को तब पता चला जब सड़क गांव से दूर गांव को जोड़े बिना आगे बजूण के लिये काट दी गयी ग्रामीणों द्वारा इस संदर्भ में जिलाधिकारी सहित छैत्रीय विधायक तक गुहार लगायी गई लेकिन विभागीय अधिकारी अपनी मनमानी करते हुये सबकी अनदेखी कर रहे है विभाग के इस रवैये व अपने गांव को सड़क से न जुड़ने से आक्रोसित ग्रामीणों ने अब सड़क सुविधा को लेकर आन्दोलन का मन बनाया है ग्रामीणों का कहना है कि आज भी ग्रामीण 3 से 4 कि.मी. पैदल चलने को मजबूर है जबकि जिन गांवों को इस सड़क से जोड़ा गया वो कहीं न कहीं अपेक्षाकृत सड़क से काफी नजदीक है ऐसे में उत्तर्सू गावं को सड़क का लाभ न मिलना ग्रामीणों के साथ अन्याय है। जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में ग्रामीणों ने दो दिन में उचित कार्यवाही न करने की स्थिति में कलैक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन व आमरण अनसन की चेतावनी दी है।