हंस फाउण्डेशन के सहयोग से संजय शर्मा दरमोङा और जिलाधिकारी ने जरूरत मन्दो को बांटे कम्बल
भूपेन्द्र भण्डारी/केदारखंड एक्सप्रेस जिला प्रशासन ने हंस फाउण्डेशन के सहयोग जनपद के 260 निराश्रित एवं गरीब जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरित किये जिसमें रूद्रप्रयाग तहसील के 60, रूद्रप्रयाग के 68, बसुकेदार के 61 तथा ऊखीमठ तहसील के 70 लाभार्थी थे।
खेल मैदान अगस्त्यमुनि में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं हंस फाउण्डेशन की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के वकील संजय शर्मा दरमोड़ा ने लाभार्थियों को कम्बल बांटे। लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा जनपद में कई क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर गरीब एवं निराश्रित लोगों की मदद करने में हंस फाउण्डेशन ने बढ़चढ़ कर मदद की है। जनपद के गरीब एवं निराश्रित जरूरत मन्द लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए उन्होंने हंस फाउण्डेशन से बात की थी। हंस फाउण्डेशन द्वारा चयनित लाभार्थियों को कम्बल देने पर सहमति जताई जिसका कि आज वितरण हंस फाउण्डेशन की ओर से संजय दरमोड़ा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी आज नहीं आ पाये हैं उन्हें तहसीलदार के द्वारा उनके गांव में पहुंचाया जायेगा।
उन्होंने जनपद में हंस फाउण्डेशन द्वारा की जा रही सहायता के लिए आभार जताया। हंस फाउण्डेशन के प्रतिनिधि संजय दरमोड़ा ने कहा कि भोले जी महाराज एवं माता मंगला की प्रेरणा से वे इस कार्य को करने में सफल हुए हैं। कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा जनपद में एक अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है। जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवायें बेहतर होंगी। जनपद का निवासी होने के कारण उनका जनपद से लगाव है तथा वे समय समय पर गरीब एवं निराश्रित लोगों की मदद के अलावा स्कूली छात्रों को पाठ्य सामाग्री के अलावा गणवेश एवं अन्य आवश्यक वस्तुयें प्रदान करते रहते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे आगे भी हर सम्भव मदद करते रहेंगे।