फाइनल क्रिकेट मुकाबले को जौरासी की टीम ने 40 रन से जीता, 50 हजार की मिली इनामी राशि
![]() |
जीत के बाद जश्न मनाती जौरासी की टीम |
-संदीप बर्त्वाल/केदारखंड एक्सप्रेस
पोखरी में युवा क्लब क्रिकेट कमेटी द्वारा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में जौरासी की टीम ने 121 रन बनाये। 122 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतिद्वंद्वी टीम बंगथल चौरासी की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और 71 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह से बंगथल की टीम को 40 रन से करारी शिकत मिली।
मैन ऑफ द मैच अरविंद रहे, जिन्होंने 50 रन बनाए और 2 विकेट लिए। विजेता टीम को 50 हजार की इनामी राशि प्रदान की गई। द्वितीयी टीम को 15 हजार व ट्रॉफी प्रदान की गई।
इससे पहले क्रिकेट मैच का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य थाला बैंड अनूप चन्द्र, युवा नेता मयंक पंत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया। मैच को देखने के लिए बङी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।