बिग ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : 20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
रूद्रप्रयाग में आज शाम 6:00 बजे करीब एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है रूद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस, तहसीलादार, राजस्व उप निरीक्षक की उपस्थिति में शव को नीचे उतारा गया।
आपको बताते चलें रूद्रप्रयाग नए बस अड्डे पर जन कल्याण अस्पताल के पीछे बाबर(20) पुत्र अफसर अली, निवासी हरिपाल, जिला हुगली, कोलकाता पश्चिम बंगाल ने कमरे के भीतर पंखे पर लटक कर फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। बताया जा रहा है कि युवक बस अङ्ङे पर काशीम पुत्र गुलाम मुस्तफा की दुकान एस के ज्वेलर्स पर पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था। घटना के स्पष्ट कारणों का पता नही चल पाया है। मौके पर तहसीलदार किशनगिरी गोस्वामी की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा भरा गया।