ब्रेकिंग न्यूज़ चमोली : नंदप्रयाग के समीप हुआ जबरदस्त भूस्खलन, तीन आवासीय भवन ध्वस्त, 2 गाड़ियां दबी, मलबे में मजदूरों के दबने की भी आशंका
डेस्क: केदारखंड एक्सप्रेस
चमोली। जनपद चमोली के नंदप्रयाग इलाके से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटने के कारण भारी क्षति बताई जा रही है। पहाड़ के मलबे के नीचे कई गाड़ी और घरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के समीप ऑल वेदर रोड के कटिंग के दौरान पहाड़ी का एक बड़े हिस्से में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है जिसकी चपेट में आने से तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि तीन वाहन भी मलबे में दबे हैं आशंका जताई जा रही है कि मलबे में मजदूरों के दबे हो सकते है।
भूस्खलन इतना अधिक था आवासीय मकानों के साथ-साथ विद्युत कई जल की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण चमोली के बड़े हिस्से में बिजली गुल है उधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबे का पहाड़ खड़ा हो गया है। जबकि करीब 200 मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पहाड़ी गिरने के बाद से एनएच द्वारा मलबा साफ करने का कार्य किया जा रहा है पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं तथा राहत बचाव का कार्य जारी है ।