अवैध कच्ची शराब सहित महिला अभियुक्त गिरफ्तार, मुकदमा पंजीकृत
रुद्रप्रयाग। अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के दृष्टिगत कल रात लगभग 11 बजे गश्त के समय उपनिरीक्षक मंजुल रावत व उनकी टीम द्वारा स्थान व्यूंगाड के पास एक महिला अभियुक्त रजनी देवी पत्नी देवेंद्र लाल निवासी ग्राम खुमेरा थाना गुप्तकाशी को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला एक 5 लीटर की प्लास्टिक केन लेकर जा रही थी संदेह होने पर चेक किया गया तो महिला के पास अवैध कच्ची शराब बरामद हुई महिला अभियुक्त के विरुद्ध बरामदा शराब के एवज में धारा 60 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियान के तहत इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाए जाने के लिए लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
पुलिस टीम का विवरण
1. SI.मंजुल रावत
2. C. ज्ञानेश्वर कुमार
3. C.TP.रविंद्र गिरी