आरसेटी में प्रशिक्षर्णाथियों को दी जा रही बैंकिंग, सामाजिक सुरक्षा व स्वरोजार की जानकारी
रुद्रप्रयाग। जनपद में भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी संस्थान में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एस0बी0आई0 स्थानीय प्रधान कार्यालय दिल्ली के उप महाप्रबन्धक अनिल टाॅक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिग, सामजिक सुरक्षा से सम्बन्धित बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। विदित हो कि प्रशिक्षण की शुरूआवात बृुद्धवार 15 जनवरी से हुई ।
कार्यक्रम में 33 अभ्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एस0बी0आई0 के सहायक महाप्रबन्धक अग्रणी बैंक एस0के0 शर्मा, आरसेटी निदेशक दिनेश चंद्र नेगी एवं ,जिला महाप्रबन्धक उद्योग कंेद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। आरसेटी निदेशक, दिनेश चंद्र सिंह नेगी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधिक करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्कः है तथा सभी प्रतिभागी को 10 दिवसीय प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है। साथ ही उन्होनंे सभी से अनुरोध किया कि सभी प्रशिक्षणार्थी पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें । साथ ही बैंक लिए गये ऋण को सही सदप्रयोग कर अपने व्यवसाय को अच्छे तरीके से चलाकर सफल उद्यमी बनने की ओर अग्रसर हों। सहायक महाप्रबन्धक एल0डी0एम0 रुद्रप्रयाग एस0के0शर्मा द्वारा भी प्रशिक्षण ले रहे युवक युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी ऋण का सदुप्रयोग करें। वहीं प्रशिक्षण के दौरान संसथान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल भूपेन्द्र रावत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों उघमिता विकास,मार्केट सर्वे, रिस्क मैनेजमेंट लक्ष्य निर्धारण सहित सोमवार को जिला उद्योग केद्र में स्थापित आटा मिल, बेकरी यूनिट, फर्नीचर यूनिट सहित फूड प्रोसेसिंग यूनिट का फिल्ट विजिट भी करवाया गया, मार्केट सर्वे सहित, इन्वैन्टरी मैनेजमेंट सत्र के माध्यम से जानकारी दी गय प्रशिक्षण का समापन 24 जनवरी को होगा। वहीं उपमहाप्रबन्धक अनिल टाॅक द्वारा जिले में एस0बी0आई0 के सी0ए0पी0 की ज्वाल्पा होटल रूद्रप्रयाग में बैठक बुलाकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित बैंकिग क्षेत्र से जूड़ी योजनाओं को लाभी ग्रामीण क्षेत्र तक प्रत्येक व्यक्ति तक पहॅूचाने की बात कही। इस अवसर पर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों बैंकिग सेवा देने वाले लगभग 36 सी0एस0पी0 उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्टेट बैंक सहायक महाप्रबन्धक स्थानीय प्रधान कार्यालय दिल्ली के हरनाम सिंह ,क्षेत्रीय प्रबन्धक दुर्गा प्रसाद भट्ट, मुुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक रुद्र सिंह राणा सहित प्रशिक्षण ले रहे धमेन्द्र नरेन्द सिंह कठैत, महावीर सिंह, राहुल रजनीश, राजेश्वरी देवी , आरती देवी, योगिता, कजरी देवी देवेन्द्र राणा जसवीर सिंह, अनिल सिंह, हेमलता देवी आदि उपस्थित रहे।