कर्णप्रयाग पुलिस की गिरफ्त में आये टायर चोर,चोरी के टायरों की कीमत 24 हजार
-महावीर राणा/केदारखंड एक्सप्रेस
चमोली। कर्णप्रयाग पूूलिस नेे दो टायर चोरो को
धर दबोचा है। पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 3/20 धारा 379 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात में दौरानविवेचना अभियुक्त गण 1-अजहरुद्दीन पुत्र अजीमुद्दीन,निवासी-नॉटी रोड निकट हुंडई शोरूम,उम्र-26 वर्ष तथा 2-कमलेश नेगी पुत्र पुष्कर सिंह नेगी निवासी-मेन मार्केट सुभाष नगर कर्णप्रयाग,उम्र-19 वर्ष को TVS शोरूम के पास खम्यणा कर्णप्रयाग से चोरी के टायरों के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय पेश किया गया । चोरी के टायरों की कीमत करीब ₹24000 है
1.एसआई हेम दत्त भारद्वाज (विवेचक)
2.एसआई अमित नौटियाल
3.कांस्टेबल 101cp सुरेश
4.कांस्टेबल 19cp जगमोहन
5.कांस्टेबल 61 cp सतीश
6.कांस्टेबल चालक शोभन सिंह।