पानी गर्म करते हुए महिला झुलसी, अस्पताल जाते समय मौत
नारायणबगड़/चमोली। आज सुबह करीब 11बजे जनपद चमोली ग्राम पंचायत कौब के भुलियाडा गांव की इलेक्ट्रॉनिक रॉड से पानी गरम करते समय लापरवाहीवस बिजली के करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल भुलियाडा गांव की गीता देवी(27)पत्नी पिंकू लाल अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक रॉड से पानी गर्म कर रही थी। इस दौरान पानी कितना गर्म हुआ इसी को चेक करने गई लेकिन लापरवाही और भूलवस वे बिजली के स्विच को बंद करना भूल गई। पानी में हाथ डालते ही वे बिजली के करंट से झुलस गई, जिस कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई। आनन फानन में परिजन ने उसे108 आपातकालीन सेवा की मदद से उपचार के लिए नारायणबगड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही
महिला दम तोड़ चुकी थी। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। वही यूपीसीएल के उपखंड के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रॉड के बजाए लट्टू से पानी गरम कर रही थी...उन्होंने बताया कि कॉरपोरेशन इस हालत में पीडित का कोई मदद नहीं कर सकता है।