ब्रेकिंग न्यूज जनपद पौडीं : मासूम को बनाया गुलदार ने अपना निवाला
पौड़ी।आदमखोर गुलदार का आतंक अभी रूद्रप्रयाग जनपद में थमा भी नहीं था कि अब पौडी जनपद में भी नर-भक्षी गुलदार ने आतंक फैला दिया है। ताजी घटना पौडी गढवाल के चौबट्टाखाल विधान सभा के पोखडा की है जहां गुलदार ने 6 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है।
पौडी के देवकुंडई गाँव में आज शाम को करीब आठ बजे गुलदार ने घर से छ साल के मासूम अनिकेत पर हमला कर दिया, जिसमें मासूम की जान चली गई। ग्रामीणों के हो हल्ले से गुलदार ने अनिकेत को छोड़कर भाग गया लेकिन गुलदार का हमला इतना खतरनाक था कि मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनिकेत घर का इकलौता चिराग था। देवकुंडई गांव में पहले भी गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला किया था। वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर मौके के लिए रवाना हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।