पोखरी मेले में नहीं पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कोशिक, विधायक महेद्र भट्ट ने किया मेले का आगाज
पोखरी। यहां नगर पंचायत द्वारा आयोजित सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन एवं शरदोत्सव मेले का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है। इससे पूर्व नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो द्वारा प्रभात फेरी एवं झांकियां निकली गयी।
विगत एक माह से पोखरी मेले के उद्धाटन मौके पर शहरी विकास मंत्री मंदन कौशिक के आने की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन वे नहीं आ पाये। ऐसे क्षेत्रीय लोगों में मंत्री के न पहुंचने पर भारी रोष बना हुआ है।
मंत्री की अनुपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने सात दिवसीय मेले का विधिवत सुभारम्भ किया। विद्यायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से पोखरी के विकास को लेकर रही है। कहा कि वे अपने कार्यकाल में पोखरी के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा साथ ही उन्होंने नगर पंचायत को हरसम्भव सहायता देने की बात कही है।
बामपंथी नेता आनंद सिंह राणा ने विद्यायक महेन्द्र भट्ट के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पोखरी का चहमुखी विकास हो रहा है और उम्मीद है कि यह विकास कार्य आगे भी बढ़ता रहेगा।
अध्यक्ष नगर पंचायत लक्ष्मी प्रसाद पंत ने मेले में आये हुए जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बद्रीनाथ बिधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा नगर पंचायत पोखरी के लिए सभी मदो को मिलाकर दो करोड़ का शासनादेश कल जारी कर दिया गया है। मेले के शुभारम्भ अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर इंटर कालेज गुनियाला पोखरी द्वारा सरस्वती बन्धना, स्वागतगान एवं नंदादेवी राजजात की सुंदर झांकिया निकाली गई। मेले में विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।